Sunil Gavaskar: रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजने पर भड़के सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन हिट या मिस वाले खिलाड़ी हैं. वह चौथे या पांचवें नंबर पर आते तो बेहतर होता और फिर मैच के हिसाब से बल्लेबाजी करते.
Sunil Gavaskar on Ishan Kishan and Rohit Sharma: टीम इंडिया(Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा से ओपनिंग नहीं कराने पर नाराजगी जताई है. रविवार को खेले गए सुपर-12 स्टेज के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी. इस हार के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गावस्कर ने ईशान किशन से ओपनिंग कराने के फैसले को सही नहीं ठहराया. ईशान से ओपनिंग कराने की वजह से रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. गावस्कर ने कहा कि इससे रोहित को ये संदेश गया होगा कि मैनेजमेंट को उनपर भरोसा नहीं था कि वह ट्रेंट बोल्ट का सामना कर पाएंगे.
सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन हिट या मिस वाले खिलाड़ी हैं. वह चौथे या पांचवें नंबर पर आते तो बेहतर होता और फिर मैच के हिसाब से बल्लेबाजी करते. अब क्या हुआ कि रोहित को ये बताया गया कि हम भरोसा नहीं करते कि आप नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट का सामना कर पाएंगे. ईशान किशन को कल के मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया था. ईशान मुकाबले में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान से ओपनिंग कराने के फैसले को सही ठहराया जा सकता था अगर वह रन बनाते. अब जब नाकाम रहे हैं तो आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा.
'रोहित को तीसरे नंबर पर भेजकर गलत संदेश गया'
गावस्कर ने कहा कि अगर कोई इतने वर्षों से ओपनिंग कर रहा है और आप उसके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हैं तो इससे वो ये सोचेगा कि उसके में क्षमता नहीं है. अगर ईशान किशन ने 70 या उससे ज्यादा रन बनाए होते तो उसकी तारीफ होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आपको आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा. सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या असफल होने का डर था. बल्लेबाजी क्रम में जो भी बदलाव किए गए वो काम नहीं किया.
गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा महान बल्लेबाज हैं और उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया. कोहली जो तीन नंबर पर ढेरों रन बना चुके हैं उन्हें चौथे नंबर पर उतरना पड़ा. ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिली. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 111 रन के लक्ष्य को 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ग्रुप के 66% मैच कंप्लीट, इंग्लैंड-पाकिस्तान के साथ ये 2 टीमें कटा सकती हैं सेमीफाइनल का टिकट