Ind vs NZ: टॉस हारते ही बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, आंकड़े करेंगे कोहली को परेशान
Virat Kohli: विराट कोहली ने कहा कि टॉस जीतने के बाद हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें एक ठोस शुरुआत की जरूरत है. यह हास्यास्पद है, हम 10 दिनों में दूसरा मैच खेल रहे हैं.
Virat Kohli Statement After Toss: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) के सुपर 12 स्टेज में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs Newzealand) की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की पहली बल्लेबाजी है. दोनों टीमों में बदलाव किए गए हैं. भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 में शामिल किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने एडम मिल्ने को टीम में जगह दी है. उन्हें टिम सिफर्ट के स्थान पर शामिल किया गया है.
विराट कोहली ने कहा कि टॉस जीतने के बाद हम पहले भी गेंदबाजी करते. हमें एक ठोस शुरुआत की जरूरत है. यह हास्यास्पद है, हम 10 दिनों में दूसरा मैच खेल रहे हैं. हमारे सभी खिलाड़ी फिट हो गए हैं. कोहली ने आगे कहा कि यह गलतियों को सुधारने का एक और मौका है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. सूर्यकुमार की पीठ में दर्द है, इसलिए ईशान किशन उनकी जगह लेंगे और बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. भुवी की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.
टॉस ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया की चिंता भी बढ़ गई है. कप्तान विराट कोहली इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी टॉस हारे थे. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया की हार हुई थी. इस बार के वर्ल्ड कप में टॉस ने बहुत हद तक परिणाम तय किया है. वर्ल्ड कप के इस सीजन में अब तक जो हुए हैं उनमें ज्यादातर टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है. यह इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप में अब तक बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 85 फीसदी से ज्यादा रहा है. 15 में से 12 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही जीते हैं.
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ही अपवाद रहे
जिन तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है, उनमें पहला नाम अफगानिस्तान का रहा है और दूसरा वेस्टइंडीज का. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की. वहीं, वेस्टइंडीज ने रोमोंचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराया था.
15 में से 12 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते
-ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
-इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
-श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
-पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
-दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
-पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया
-इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
-नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया
-ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
-पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया
-दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
-इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- Asghar Afghan Emotional: अपना आखिरी मैच खेलने के बाद भावुक हुए असगर अफगान, बताया क्यों लिया संन्यास