Jasprit Bumrah after Team India loss: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) जीत के लिए तरसती दिख रही है. उसने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठ रहे हैं. खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे थे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी बात भी कही. 


बुमराह ने कहा कि कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है. शरीर थक गया है और अब आराम की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि कई बार आप अपने परिवार की कमी महसूस करते हैं. हम लगातार 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं और घर से दूर हैं. तो कहीं ना कहीं, यह बातें आपके दिमाग में रहती हैं. 


'हम हार का बहाना नहीं बना सकते'


बुमराह ने कहा कि बीसीसीआई ने इस दिशा में हरसंभव कोशिश की. लेकिन जब आप परिवार से अलग बायो-बबल में काफी वक्त बिताते हो तो यह बातें कई बार दिमाग में आ ही जाती हैं. बबल में लगातार बने रहने से मानसिक रूप से भी खिलाड़ी थक जाता है. बुमराह ने कहा कि थकान का असर जरूर पड़ता है. लेकिन हम इसे हार का बहाना नहीं बना सकते. हमने कंडीशंस और शेड्यूल के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की. 


उन्होंने कहा कि हम जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो बाकी बातों के बारे में नहीं सोचते. कई बातों पर आपका बस नहीं होता. जैसे शेड्यूल, कौन सा और कब टूर्नामेंट में खेलना है. यह आपके हाथ में नहीं होता है. एक खिलाड़ी के नाते आप मैदान पर काफी वक्त बिताते हैं. बुमराह ने कहा कि कुछ दिन आपके लिए अच्छे होते हैं और कुछ बुरे. ये सभी चीजें हमेशा एक क्रिकेटर के जीवन का एक हिस्सा होती हैं. इसलिए अपनी गलती का आकलन करते हुए आगे के मुकाबलों में उसमें सुधार करें.


ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ग्रुप के 66% मैच कंप्लीट, इंग्लैंड-पाकिस्तान के साथ ये 2 टीमें कटा सकती हैं सेमीफाइनल का टिकट


T20 WC: बल्ले और इन फैसलों से कप्तान कोहली ने किया निराश, टीम इंडिया की हार की ये हैं वजहें