Ind vs Pak: दुबई(Dubai) में भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच होने वाले टी20 मुकाबले(T20 Match) से पहले भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा(Robin Uthappa) ने बयान दिया है. उन्होंने Koo पर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करेगी.
रॉबिन उथप्पा ने लिखा, 'बचपन से ही मुझे भारत और पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार रहता था. और मुझे उनमें से कुछ मैचों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है. पाक ने भारत के खिलाफ कभी भी विश्व कप मैच नहीं जीता है. और भारत उस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगा, लेकिन साथ ही अभियान को सही तरीके से शुरू करना चाहेगा.' उथप्पा ने आगे लिखा कि भारतीय टीम का मध्यक्रम और दूसरा स्पिन विकल्प देखना दिलचस्प होगा. भारतीय खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
बता दें कि रॉबिन उथप्पा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रह चुके हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी खेले थे. हालांकि उस मुकाबले में वह बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके थे. उथप्पा उस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.
'धोनी का होना टीम इंडिया के लिए होगा फायदेमंद'
इससे पहले रॉबिन उथप्पा ने कहा कि टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद होगी. उथप्पा ने कहा कि धोनी की मौजूदगी से भारतीय टीम में उनके शांत स्वभाव का असर पड़ेगा. वह टीम के लिए चीजों को आसान बनाएंगे और मेंटर के तौर पर ज्यादा सक्रिय रहेंगे.
उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उसने कई खिलाड़ियों को काफी खुला माहौल दिया है लेकिन मुझे लगता है कि वो इससे अलग थोड़ा और सक्रिय हो जाएगा. वो जाएगा और लड़कों से ज्यादा बात करेगा. इससे काफी मदद मिलेगी. उथप्पा ने कहा कि इससे टीम को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें बहुत अधिक आत्मविश्वास महसूस होगा. वह उन्हें वर्तमान में लाने में मदद करेगा जिससे उन्हें नॉकआउट चरण में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: Ind vs Pak मैच से पहले Irfan Pathan ने किया ट्वीट, पाकिस्तान पर कसा तंज
T20 WC 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा