Playing 11 of India and Pakistan: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप का आज(रविवार) सबसे बड़ा मुकाबला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच ये महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्टार स्पिनर आर अश्विन को अंतिम 11 में जगह नहीं दी है. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़े मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
टॉस के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि हमें टॉरगेट सेट करने का मौका मिला है और हम काफी खुश हैं. हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन टॉस पर आपका काबू नहीं है. हमें पेशेवर रहने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, 'हमें प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. पूरी दुनिया में हर कोई इस मैच को करीब से देखता है. हम इसे एक प्रेरणा के रूप में उपयोग कर सकते हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम बहुत अधिक भावुक न हों और केवल पेशेवर बने रहने की आवश्यकता है. पिच बहुत अलग दिख रही है. हम उम्मीद करते हैं कि पिच पूरे मैच में अच्छी रहेगी.'
हार्दिक नहीं करेंगे गेंदबाजी
हार्दिक पंड्या इस मैच में भी बॉलिंग नहीं करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के पास 5 मुख्य गेंदबाज हैं. उम्मीद की जा सकती है कि विराट कोहली इस मैच में गेंदबाजी करते दिखें. भारत की प्लेइंग-11 में बुमराह, भुवनेश्वर, शमी, वरुण और जडेजा ही बॉलर हैं.
भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान टीम- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मो.हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ और शाहीन आफरीदी.
ये भी पढ़ें-
Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने Babar Azam से शेयर की ये 'जरूरी बात', दी ये सलाह
T20 WC Ind vs Pak: भारत-पाक में होगी जोरदार टक्कर, इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबले पर रहेगी नजर