Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने Babar Azam से शेयर की ये 'जरूरी बात', दी ये सलाह
Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ होने वाले दिलचस्प मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के ऊपर से तनाव हटाने का मजाकिया ढंग से प्रयास किया.
![Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने Babar Azam से शेयर की ये 'जरूरी बात', दी ये सलाह t20 world cup india vs pakistan clash shoaib akhtar advice to captain babar azam Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने Babar Azam से शेयर की ये 'जरूरी बात', दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/502de78cd9bbd52f8796f9d14636d848_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ind vs Pak Clash: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ होने वाले दिलचस्प मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के ऊपर से तनाव हटाने का मजाकिया ढंग से प्रयास किया. उन्होंने बाबर के साथ एक 'महत्वपूर्ण बात' साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, महत्वपूर्ण बात बाबर आजम, सब से पहले, आप ने घबराना नहीं है.
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी चाहे जितना यह कहें कि आज का मैच उनके लिए एक आम मैच जैसा है, लेकिन वह जानते हैं की सालों से चली आ रही इस क्रिकेट की जंग का तनाव खिलाड़ियों में और उनके फैंस में बढ़-चढ़कर नजर आता है. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी 20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में बाबर आजम की पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी.
भारत ने आखिरी बार 2013 में द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तान की मेजबानी की थी और दोनों टीमें अब केवल वैश्विक टूनार्मेंट में मिलती हैं. दोनों टीमें आखिरी बार 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप चरणों में मिलीं, जिसमें भारत ने विश्व कप में अपनी अपराजित लय को बनाए रखने के लिए प्रतिद्वंद्वियों को हरा दिया.
Important baat @babarazam258 :
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
Sab se pehle, Aap nay ghabrana nahi hai :)
दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी टी20 विश्व कप में पांच बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं और 'मेन इन ब्लू' सभी मौकों पर जीता है. हालांकि, दोनों टीमों के लिए 24 अक्टूबर को एक नए इतिहास रचने का इंतजार है और उनके पास जीतने का बराबर मौका होगा.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: Ind vs Pak मैच से पहले Irfan Pathan ने किया ट्वीट, पाकिस्तान पर कसा तंज
T20 WC 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)