Ind vs Pak: Virat Kohli ने लिया रोहित-राहुल का बदला, अफरीदी की गेंद पर लगाया सिक्स
Ind vs Pak: पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शाहीन शाह अफरीदी ने अपने कप्तान बाबर आजम के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने भारत को शुरुआती झटके दिए.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार को टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शाहीन शाह अफरीदी ने अपने कप्तान बाबर आजम के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने भारत को शुरुआती झटके दिए.
शाहीन अफरीदी ने पारी के पहले ही ओवर में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को LBW किया. रोहित बिना खाता खोले आउट हुए. अफरीदी ने इसके बाद केएल राहुल को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया. राहुल 3 रन बनाकर आउट हुए. अफरीदी ने राहुल को पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा.
भारत के 2 विकेट 6 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने की कोशिश की. कोहली ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. उन्होंने 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ये कारनामा किया. कोहली अच्छे लय में दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वह 18 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हुए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान टीम- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मो.हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी.
ये भी पढ़ें
Ind vs Pak: महामुकाबले में ये है टीम इंडिया की Playing 11, इस दिग्गज को नहीं मिली जगह
SL vs BAN: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, असालंका और राजपक्षे ने जड़े अर्धशतक