विश्व विजेता: 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले स्टूडियो में होगी भारत-पाकिस्तान की 'जंग'
India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर ABP न्यूज का खास शो विश्व विजेता लॉन्च हो गया. इस खास शो में भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गेस्ट हैं.
India vs Pakistan Match: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप पर ABP न्यूज के शो 'वाह क्रिकेट' का सोमवार को दुबई से खास बुलेटिन पेश किया गया. टीम इंडिया आज अपना पहला वार्म मैच खेलेगी. उसका मुकाबला इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड से है. इस मुकाबले से टीम इंडिया की तैयारियों के बारे में मालूम पड़ेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली की टीम का पलड़ा भारी है.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली तीन टी20 सीरीज में जीत हासिल की है. उसने 2017 में 2-1, 2018 में 2-1 और 2021 में 3-2 से इंग्लैंड को पटखनी दी थी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है. रिकॉर्ड अपनी जगह है, लेकिन भारत को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना है और 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी कमियों को दूर करना है.
रात 8 बजे प्रसारित होगा 'विश्व विजेता'
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर ABP न्यूज का खास शो विश्व विजेता लॉन्च हो गया. इस खास शो में भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गेस्ट हैं. भारत की ओर से ओपनर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव और अतुल वासन ABP न्यूज के स्टूडियो में होंगे तो वहीं, पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल, युनूस खान और तनवीर अहमद ARY न्यूज के स्टूडियो से अपनी बात रखेंगे.
इस शो में ये दिग्गज भारत और पाकिस्तान मैच से जुड़े अपनी यादें साझा करेंगे. वे बताएंगे कि इस हाई वोल्टेज मैच का खिलाड़ियों पर क्या असर होता है. इस पूरे शो को देखने के लिए आपको आज (सोमवार) रात 8 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
धोनी मुझे अपना बिस्तर देकर खुद ज़मीन पर सोए थे, वह मेरे 'लाइफ कोच' और बड़े भाई हैं- हार्दिक पांड्या