Ind vs Pak Clash: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सबसे बड़ा मुकाबला आज रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pak) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें 2 साल बाद क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. 


इस बीच, आज होने वाले मुकाबले के लिए जिस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, उसकी तस्वीर सामने आ गई है. पिच पर घास कम छोड़ी गई है. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में अगर रनों की बरसात देखने को मिले तो हैरान नहीं होगी. ये मुकाबला भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच होगा. एक ओर जहां टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर बल्लेबाज हैं तो पाकिस्तान के पास शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली जैसे तेज गेंदबाज हैं. 




हालांकि पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला बेहद कठिन रहने वाला है. वर्ल्ड कप में उसे भारत के लिए खिलाफ एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है. 50 ओवर वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सात बार सामना हुआ है और सातों बार टीम इंडिया विजयी रही है तो टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं. इन सभी पांच मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. यानी टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 12-0 का है. और आज उसकी कोशिश इसे 13-0 करने की होगी. 


रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग 


वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट कहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.  हालांकि टीम के पास ईशान किशन के रूप में विकल्प मौजूद होगा. ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में मौका भी मिला था. 


भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी-20 क्रिकेट का रन मशीन माना जाता है. 2014 और 2016 के वर्ल्ड टी-20 में मैन ऑफ द सिरीज का खिताब विराट कोहली को ही मिला था. टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली लंबे समय तक दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज रहे हैं, हालांकि इन दिनों विश्व रैंकिंग में वे चौथे पायदान पर हैं. 


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11


टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी


पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ.


ये भी पढ़ें-


T20 WC Ind vs Pak: भारत-पाक में होगी जोरदार टक्कर, इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबले पर रहेगी नजर


T20 World Cup, India vs Pakistan: भारत-पाक के बीच खेला गया था T20 World Cup 2007 का फाइनल, तीन खिलाड़ी आज भी हैं टीम का हिस्सा