T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
T20 World Cup: 2021 टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
India vs Pakistan World Cup Match: टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. रविवार, 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. क्रिकेट में जब भी ये दोनों देश आमने-सामने होते हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानिए इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
हार्दिक पांड्या
आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हार्दिक ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाक के खिलाफ महज़ 43 गेंदों पर 76 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2019 वनडे विश्व कप में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी चटकाए थे.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही एलान कर चुके हैं कि वह इस विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में बतौर कप्तान यह उनका पहला और आखिरी टी20 विश्व कप होगा. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78*, 36* और 55* की पारी खेली हैं. 3 में से 2 मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. वह पाक के खिलाफ टी20 विश्व कप में अभी तक आउट नहीं हुए हैं.
बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह 2016 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल के 61 मैचों में बाबर के नाम 46.89 की औसत से 2204 रन हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक लगाया है.
केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल ने 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वह 2021 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राहुल के नाम 39.92 की औसत और 142.19 की स्ट्राइक रेट से 1557 रन दर्ज हैं. राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल में दो शतक भी हैं. ऐसे में राहुल पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.