Indian Cricket Team Practice: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. भारत को पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलना है, लेकिन वे पहले ही आस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. भारतीय टीम बीते गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी और आज उन्होंने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि टीम पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास चालू कर चुकी है.


विश्व कप खेलने के लिए भारत केवल 14 ऑफिशियल खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ है. टीम के 15वें खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. फिलहाल बीसीसीआई ने बुमराह के विकल्प की घोषणा नहीं की है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और इसकी समाप्ति के बाद संभवतः बुमराह के विकल्प की घोषणा हो सके.


ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि मोहम्मद शमी की फिटनेस को देखने के लिए भी बुमराह के विकल्प की घोषणा नहीं की जा रही है. द्रविड़ ने कहा था कि जब एक बार शमी की फिटनेस रिपोर्ट उनके सामने आ जाएगी तो उसके बाद बुमराह के विकल्प की घोषणा की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह की जगह लेने के लिए शमी सबसे आगे चल रहे हैं.


दीपक चाहर विश्व कप टीम में स्टैंडबाई लिस्ट का हिस्सा हैं और फिलहाल शमी भी स्टैंडबाई में ही हैं. टीम में भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी के चलते चाहर को नजरअंदाज किया जा सकता है और शमी को मौका मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: 


Watch: भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कैसे तैयार हो रहा है मेलबर्न क्रिकेट गाउंड, देखें शानदार वीडियो


BCCI New President: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की विदाई तकरीबन तय, रोजर बिन्नी की दावेदारी सबसे मजबूत