T20 World Cup 2024: आईसीसी ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीमों के ऐलान के लिए आखिरी तारीख 1 मई तय की है. ऐसे में अगले एक सप्ताह के अंदर भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा. मगर इससे BCCI की चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं. उनकी ये मुलाकात 27 अप्रैल को हो सकती है क्योंकि इसी दिन अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है. रोहित इस मैच के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे और अगरकर उनसे मिलने दिल्ली पहुंचने वाले हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों के चयन पर मुहर लग सकती है.
मीटिंग में किन नामों पर लग सकती है मुहर?
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी: चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 104 रन की पारी खेलकर अपने चयन की दावेदारी को मजबूती दी है. आईपीएल 2024 में जायसवाल ने 157 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, लेकिन फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही थी. अब शतकीय पारी खेलकर उन्होंने वर्ल्ड कप की टीम में चयन के लिए दावा ठोक दिया है. वहीं शुभमन गिल को भी बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा जा सकता है. उनके अलावा तीसरे स्थान पर विराट कोहली की लय को देखते हुए उनकी जगह पक्की लग रही है. मौजूदा आईपीएल सीजन में कोहली 67 से अधिक की औसत से 379 रन बना चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी: चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है. वो टी20 क्रिकेट में दुनिया में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उन्हें वर्ल्ड कप में ना ले जाना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर बहस छिड़ी हुई है. ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल भी इस रेस में बने हुए हैं, इसलिए चयनकर्ताओं के लिए फैसला करना बहुत मुश्किल काम होगा. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स के मामले में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे 15 खिलाड़ियों में चुने जा सकते हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल लेफ्ट-आर्म ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी योगदान देने में सक्षम हैं. इस कारण उन्हें 15 मेंबर स्क्वाड में विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
गेंदबाजी: लेग स्पिन गेंदबाजी में चयनकर्ताओं के पास रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में 3 विकल्प होंगे. युजी काफी समय बाद प्लेइंग इलेवन में भी आ सकते हैं क्योंकि आईपीएल 2024 में वो अभी तक 13 विकेट चटका चुके हैं. दूसरी ओर तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग तय है. उनके अलावा अर्शदीप नियमित रूप से भारत की टी20 टीम में खेल रहे हैं। उनके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है.
भारत का संभावित 15 मेंबर स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: