IND vs PAK, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में (T20 World Cup 2022) भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया कुछ कमज़ोर स्थिति में दिखाई दे रही है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 31 रन बनाए. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया अक्सर पॉवरप्ले में कमज़ोर दिखाई देती है. आइए जानते हैं अब तक के सारे आकड़े.


2007 टी20 वर्ल्ड कप (भारत बनाम पाकिस्तान)


2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का दो बार आमना सामना हुआ था. पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पॉवरप्ले में खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच के पॉवरप्ले में भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 40 पन बनाए थे. इसमें पहला मैच साउथ अफ्रीका के डरबन में और दूसरा मैच जोहांसबर्ग में खेला गया था.


2012 टी20 वर्ल्ड कप (भारत बनाम पाकिस्तान)


2012 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए थे. यह मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला गया था.


2014 टी20 वर्ल्ड कप (भारत बनाम पाकिस्तान)


साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 38 रन बोर्ड पर लगाए थे. यह मैच पाकिस्तान के मीरपुर में खेला गया था.


2016 टी20 वर्ल्ड कप (भारत बनाम पाकिस्तान)


साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था. यहां भारत-पाकिस्तान के बीच कोलकत्ता में मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 3 विकेट के नुसान पर सिर्फ 28 रन बनाए थे.


2021 टी20 वर्ल्ड कप (भारत बनाम पाकिस्तान)


2021 का टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला गया था. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 3 विकेट गवा कर 36 रन बोर्ड पर लगाए थे.


2022 टी20 वर्ल्ड कप (भारत बनाम पाकिस्तान)


इस साल खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है. यह मैच मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 3 विकेट खोकर महज़ 31 रन बनाए.


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा की बराबरी की


Video: एक बार फिर नसीम शाह के शिकार हुए केएल राहुल, देखिए कैसे हुए बोल्ड