T20 World Cup 2022: थियेटर में भी देख सकेंगे भारत के सभी मुकाबले, इन शहरों में मिलेगी सुविधा
Team India: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सभी मुकाबले अब क्रिकेट फैंस थियेटर में भी बैठकर देख सकेंगे. इसके लिए INOX ने ICC के साथ करार किया है.
T20 World Cup Matches in Theatre: 2022 टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं दर्शक भी क्रिकेट के इस महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सभी मुकाबले फैंस थिएटर में भी बैठकर देख सकेंगे.
थिएटर में भी देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप
क्रिकेट फैंस के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, इस बार आप भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले टीवी, मोबाइल के अलावे थिएटर में भी देख सकेंगे. इसके लिए मल्टीप्लेक्स कंपनी आईनोक्स ने आईसीसी के साथ करार किया है. इस डील के तहत भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले सभी मुकाबले थिएटर में दिखाए जाएंगे. वहीं इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का भी प्रसारण थिएटर में किया जाएगा.
25 शहरों में मिलेगी सुविधा
आईनोक्स कंपनी ने बताया कि भारत के करीब 25 शहरों में हमारी स्क्रीन हैं, जहां पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के होने वाले भारत के सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. कंपनी के इस एलान के बाद अब क्रिकेट फैंस का वर्ल्ड कप बड़े स्क्रीन पर देखने का सपना सच होगा. वहीं फैंस टीवी और मोबाइल के अलावा थिएटर में भी बैठकर वर्ल्ड कप का लुत्फ उठा सकेंगे और भारतीय टीम को चीयर कर सकेंगे.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर 23 अक्टूबर को शुरू होगा. भारतीय टीम अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला मेलबेर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
यह भी पढ़ें: