People threatening Family of Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) ने अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश किया है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेली है और दोनों में ही उसे हार मिली है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. इस बीच, कप्तान विराट कोहली की बेटी और परिवार को धमकी देने की बात सामने आई है.
इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा कि सभी को हद में रहना चाहिए. ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है. इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी को धमकी दी रही है. आप कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी की आलोचना कर सकते हैं. लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि यह सिर्फ खेल है. हम भले ही अलग-अलग देश के लिए खेल रहे हों, लेकिन हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं.
भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैरान हैं इंजमाम
मैच के संदर्भ में, इंजमाम ने कहा कि वह यह देखकर हैरान थे कि भारत के बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट में एक महत्वपूर्ण मैच था. संभवतः भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सबसे महत्वपूर्ण मैच. भारत जिस तरह से खेला, उसे देखकर मैं हैरान था, वे पूरी तरह से हतोत्साहित थे. इंजमाम ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि भारत अपने ऊपर इतना दबाव कैसे ले सकती है. मैंने टीम इंडिया को इस तरह खेलते नहीं देखा. न्यूजीलैंड के दो स्पिनर, वे दोनों अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन उनमें से कोई भी विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है. लेकिन भारतीय बल्लेबाज उनके खिलाफ सिंगल लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यहां तक कि विराट कोहली भी स्ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
इंजमाम ने आगे कहा कि टीम इंडिया के चयन, प्रदर्शन की आलोचना करें लेकिन आलोचना करते हुए किसी को भी सीमा पार नहीं करनी चाहिए. मैं समझता हूं कि प्रशंसक निराश होंगे क्योंकि भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है. टूर्नामेंट में 8-10 टीमें हैं, जिनमें से केवल चार ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी. इंजमाम उल हक ने आगे कहा कि खेल भावना का सबसे बड़ा उदाहरण हार में भी शालीन रहना है. जिस तरह हम हर जीत का जश्न मनाते हैं, उसी तरह हमें भी पता होना चाहिए कि टीम की हार को कैसे पचाना है.
ये भी पढ़ें- T20 WC: टीम इंडिया के बचाव में उतरे Mohammad Amir, विराट ब्रिगेड को बताया बेस्ट
Gautam Gambhir: टीम इंडिया पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, बताई कोहली एंड कंपनी की ये कमी