Irfan Pathan Playing XI For IND vs PAK in T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला खेलकर करेगा. एशिया कप 2022 के बाद वर्ल्ड कप इस साल यह तीसरी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया है. बड़ी बात यह है कि इरफान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है.


ऋषभ पंत को नहीं दी टीम में जगह
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है. बड़ी बात यह है कि इरफान ने अपने इस प्लेइंग इलेवन में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है. इरफान ने कहा कि मेरे टीम अगर पहला मैच खेल रही है तो आपके पास एक स्पिनर और कुछ अनुभवी तेज गेंदबाज होने चाहिए.


वहीं इरफान ने भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए कहा कि पूरी टीम को अगर आप देखेंगे तो इसमें तीन तेज गेंदबाज हैं जिसमें दो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि डेथ ओवर्स में मुझे दो गेंदबाजों से बॉलिंग कराने की आजादी मिले. अर्शदीप भी डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं तो उनके लिए एक स्पिनर को बाहर रखकर टीम में जगह बनाई जा सकती है.


इरफान की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार.


2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी -मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें:


Watch: युजवेंद्र चहल ने धनश्री के लिये शेयर किया प्यारा सा वीडियो, कैप्शन ने जीत लिया दिल


T20 World Cup 2022: कौन जीतेगा टी20 विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब