KL Rahul on MS Dhoni: धोनी के आने से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसा है माहौल? ओपनर KL Rahul ने बताया
KL Rahul: ओपनर केएल राहुल ने कहा कि धोनी के वापस जुड़ने से हमलोग काफी खुश हैं. हम उनके नेतृत्व में खेले हैं. जब वह हमारे कप्तान थे तब भी हमने उन्हें एक मेंटर के रूप में देखा है.
KL Rahul on MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) के मेंटर हैं. धोनी टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और वह खिलाड़ियों को जमकर अभ्यास करा रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश हैं. कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनके आने से टीम में ऊर्जा का संचार हुआ है.
कोहली के बाद अब ओपनर केएल राहुल ने भी धोनी पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, 'धोनी के आने से टीम रिलैक्स हुई है और शांति का एहसास हो रहा है.' राहुल पूर्व भारतीय कप्तान से काफी कुछ सीखने को लेकर उत्सुक हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी. केएल राहुल ने 'रेडबुल' के क्लब हाउस सत्र में कहा कि हम में से कोई भी इस बात को नहीं मानता कि आईपीएल-2021 का फाइनल धोनी का आखिरी मैच था. मैं धोनी को अगले कई वर्ष तक खेलते देखना चाहता हूं. यह देखना अच्छा था कि चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट जीती. वो इस जीत के हकदार थे.
'धोनी को यहां देखना अद्भुत'
राहुल ने आगे कहा कि टीम के साथ धोनी के वापस जुड़ने से हमलोग काफी खुश हैं. हम उनके नेतृत्व में खेले हैं. जब वह हमारे कप्तान थे तब भी हमने उन्हें एक मेंटर के रूप में देखा है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के इस ओपनर ने कहा कि धोनी जब कप्तान थे, तब हम उन्हें ड्रेसिंग रूम में देखना पसंद करते थे. हमें उनकी शांति पसंद थी. हम उनसे मदद की उम्मीद करते थे. उन्हें यहां देखना अद्भुत है.
धोनी की फिटनेस पर राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि वह हम में से किसी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, वह निश्चित रूप से एक ऐसे व्यक्ति हैं जो गेंद को सबसे दूर हिट कर सकते हैं. वह बहुत मजबूत हैं और विकेटों के बीच अभी भी अच्छे हैं. भारत ने वर्ल्ड कप में अपने अभ्यास मैच में जीत हासिल की. उसने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 7 विकेट से जीता. इस मैच में राहुल ने 51 रन बनाए. इसके अलावा ईशान किशन ने 70 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: 'महामुकाबले' से पहले कोच शास्त्री-धोनी ने देखी PAK कप्तान बाबर आजम की बैटिंग, Viral हुई Pic