T20 World Cup Records: इन खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप में जीते हैं सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड
T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार से होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड किन खिलाड़ियों ने जीते हैं.
Most Man of the Matches in T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर्स के मुकाबले रविवार से शुरू होने वाले हैं. वहीं इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले आज हम आपको बताएंगे कि टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड किन खिलाड़ियों ने जीते हैं.
माहेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज माहेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. जयवर्धने ने श्रीलंका को कई बार मैच जिताऊ पारी खेली है.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज को दो बार टी20 चैंपियन बनाने में अपना बड़ा योगदान दिया. वह टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं.
शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर और अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरे दुनिया में मशहूर शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है. शेन वाटसन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 5 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं.
विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 10 बार अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में 5 बार मैन ऑफ द मैच भी बन चुके हैं. विराट के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह इस बार इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं.
एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स अपने अनोखे बैटिंग अंदाज के लिए पूरे दुनिय में मशहूर हैं. एबी टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं.
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी दुनिया के सबसे सफल आलराउंडर्स में गिने जाते हैं. वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी पाकिस्तान को कई मैच जिताए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी 4 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते चुके हैं.
तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान टी20 वर्ल्ड कप में काफी प्रभावी रहे हैं. वह अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 4 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं.
मार्लन सैम्युल्स
वेस्टइंडीज के पूर्व आलराउंडर मार्लन सैम्युल्स ने वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. वह वेस्टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे थे. वह अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 3 बार मैन ऑफ द मैच बने थे.
युवराज सिंह
भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़े थे. वहीं वह टी20 वर्ल्ड कप करियर में 3 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं.
उमर गुल
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज उमर गुल ने पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताए थे. वहीं वह अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 3 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते थे.
यह भी पढ़ें: