T20 World Cup: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 1065 रन बना लिए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम किया.


इससे पहले यह विशाल रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने Mahela Jayawardene) के नाम पर दर्ज था. अब किंग कोहली ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है. रिकॉर्ड टूटने के बाद महेला जयवर्धने बोले रिकॉर्ड तो होते ही हैं टूटने के लिए. उन्होंने रिकॉर्ड टूटने को लेकर कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनाए जाते हैं और यह विराट कोहली- फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास हमेशा स्थायी होता है- अच्छा किया, आप एक योद्धा हैं.”


23 पारियों में हासिल की उपलब्धि


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रनों के साथ-साथ सर्वाधिक औसत भी विराट कोहली का है. विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में 88.75 के औसत से रन बनाए हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा है. विराट कोहली ने 1065 रन बनाने के लिए महज़ 23 पारियों का सहारा लिया. जबकि, महेला जयवर्धने 31 पारियों के बाद 1016 रन बना पाए थे. महेला ने टी20 वर्ल्ड कप में 39.07 की औसत से रन बनाए हैं.


अच्छा गुज़र रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022


टी20 वर्ल्ड कप 2022 विराट कोहली के लिए काफी अच्छा गुज़र रहा है. विराट अब तक टी20 विश्व कप के कुस चार मैचों में 220 रन बना चुके हैं. विराट अभी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सबसे उपर चल रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और एक छक्का शामिल था.


 


 


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022: ‘वो आखीर तक खेलें या फिर उल्टी-सीधी स्टेटमेंट न दें’, शाकिब अल हसन पर सहवाग ने किया तीखा वार


IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल