Ind vs Pak Clash: भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) की टीमें 24 अक्टूबर को क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की ये भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मंच पर होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला महामुकाबले में बदल जाता है. इस महामुकाबले से पहले 'मौका-मौका' (Mauka Mauka AD) का वीडियो ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. 


टूर्नामेंट की ऑफिशल ब्रॉडकास्टर 'स्टार स्पोर्ट्स' ने बुधवार को मशहूर विज्ञापन की सीरीज का नया वीडियो जारी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तान के पुराने वाले फैन को ही दिखाया गया है, जो दुबई के एक मॉल में टीवी खरीदने जाता है. पाक फैन दुकानदार से बड़ी टीवी मांगता है, जिस पर वह अपनी टीम की जीत देख सके. ऐसे में दुकानदार उसे दो टीवी देता है और कहता है कि आपके लिए एक पर एक फ्री है. एक तोड़ने के काम भी आएगा. 






ये महामुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सात मैचों में जीत हासिल कर चुकी है, जिसमें से 5 उसने टी20 फॉर्मेट में दर्ज की है. 


ये भी पढ़ें- 


IPL 2021 Final: चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानिए क्या है दोनों टीमों की सबसे बड़ी ताकत


IPL-14: KKR के लिए लकी साबित हुआ ये खिलाड़ी, UAE में बदली शाहरुख खान की टीम की किस्मत