T20 World Cup: पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रविवार रात शारजहा में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड था. गेल ने साल 2015 में 36 मैचों में 1165 रन बनाए थे. रिजवान को इतने रन बनाने के लिए 41 मैच खेलने पड़े. स्कॉटलैंड के खिलाफ रिजवान ने 15 रन की पारी खेली. अब इस कैलेंडर ईयर में उनके 1176 रन हो गए हैं.


इसी वर्ल्ड कप में रिजवान ने बनाया था एक और रिकॉर्ड
रिजवान ने इस कैलेंडर ईयर में अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 980 रन बनाए हैं. एक कैलेंडर ईयर में यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. यह रिकॉर्ड रिजवान ने इसी वर्ल्ड कप में अपने नाम किया है.


टी-20 में सबसे ज्यादा सफल रहे रिजवान
टेस्ट और वनडे के मुकाबले रिजवान टी-20 में बेहद सफल रहे हैं. साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रिजवान ने अब तक 48 मैचों की 37 पारियों में 1279 रन बनाए हैं. ये रन उन्होंने 51 की औसत से बनाए हैं. उनके नाम टी-20 में एक शतक भी है.


इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फार्म में है रिजवान
रिजवान ने इस वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों में 214 रन बनाए है. वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वे पांचवे पायदान पर हैं. पहले स्थान पर उनके ही जोड़ीदार बाबर आजम हैं. बाबर ने इतने ही मुकाबलों में 264 रन बनाए हैं.


Dwayne Bravo Retires: मैच के बाद डेविड वार्नर ने ब्रावो के साथ किया 'चैंपियन डांस', देखकर हंसते रहे साथी खिलाड़ी


T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न


T20 World Cup: हार के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने विराट एंड कंपनी से ली मास्टरक्लास, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने शेयर किया फोटो