Mohammad Shami Start Training: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी. वहीं इससे पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने कोविड को हराकर अब मैदान पर वापसी भी कर ली है. कोरोना की चपेट में आने की वजह से शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. हालांकि भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि शमी फिट होकर फिर से मैदान पर गेंदबाजी प्रैक्टिस करना शुरू कर चुके हैं. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शमी ने शुरू की प्रैक्टिस
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोविड से ठीक होकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है. शमी भारतीय टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि वह टी20 वर्ल्ड की भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर मौजूद हैं. खबर यह भी सामने आ रही है कि मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.
हार्दिक ने भी शुरू की ट्रेनिंग
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हार्दिक के ट्रेनिंग का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक को आराम दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने एनसीए में टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है.