Mohammed Shami subjected to online abuse: टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद टीम इंडिया के तेज मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) पर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर शमी के खिलाफ ये हरकत की. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया. जैसे ही टीम इंडिया की हार हुई फैन्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां करने लगे.
शमी पर दिए गए बयानों के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विट किया कि मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला हैरान करने वाला. हम शमी के साथ हैं. वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में औरों के मुकाबले ज्यादा भारत होता है. हम आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें मुसलमानों के खिलाफ कट्टरता, नफरत दिखाई जा रही है. क्रिकेट में आप जीतते हैं या हारते हैं. टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं लेकिन सिर्फ एक मुस्लिम खिलाड़ी को निशाना बनाया जाता है. क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?
पाकिस्तान से एकतरफा हार के बाद फैंस टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए, कप्तान विराट कोहली के एक अर्धशतक ने उन्हें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 ओवरों में 151/7 के अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया. हालांकि, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतक जमाए और 17.5 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी.
मैच के दौरान भारत का कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ, जिसमें सबसे महंगे शमी रहे. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए. पाकिस्तान को अंतिम तीन ओवरों में 17 रनों की जरूरत थी. कोहली ने शमी को आक्रमण में वापस लाया और रिजवान ने उन्हें दो चौके और एक छक्का लगाकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें
Ind vs Pak: भारत पर जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी, Imran Khan ने दिया ये बयान
T20 WC: Pakistan की जीत पर हुई आतिशबाजी, सहवाग बोले- देश में पटाखे पर बैन फिर कहां से आए