कौन है T20 World Cup की सबसे सफल टीम? जानें किसने जीते खिताब और कौन रहा ट्रॉफी से महरूम
T20 World Cup: अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 संस्करण हो चुके हैं और 2024 में 9वां एडीशन खेला जा रहा है. तो आइए जानते हैं अब तक सबसे सफल टीम कौन सी है और किसने खिताब नहीं जीता.
T20 World Cup Trophy Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ 01 जून से हो गया. अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जा रहे टूर्नामेंट की भारतीय समय के अनुसार शुरुआत 02 जून से हुई थी. इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने खिताब जीता था, जबिका टी20 वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी 2007 में टीम इंडिया ने जीती थी. तो आइए जानते हैं अब तक कौन सी टीम टी20 विश्व में सबसे ज़्यादा सफल रही है और कौन-कौन सी बड़ी टीमों ने अब तक ट्रॉफी नहीं जीती.
टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम?
टी20 विश्व कप में अब तक वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दो सबसे सफल टीमें हैं. वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. सबसे पहले वेस्टइंडीज़ ने 2 ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया था. फिर इंग्लैंड दो ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनी थी. वेस्टइंडीज़ ने 2012 और 2014 के विश्व कप में खिताब अपने नाम किया, जबकि इंग्लैंड 2010 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी.
बाकी किन टीमों ने कब-कब जीते खिताब?
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के अलावा टीम इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. टी20 वर्ल्ड कप विनर की लिस्ट 2022 तक...
- इंडिया- 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- पाकिस्तान- 2009 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- इंग्लैंड- 2010 टी20 वर्ल्ड क जीता
- वेस्टइंडीज़- 2012 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- श्रीलंका- 2014 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- वेस्टइंडीज़- 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- ऑस्ट्रेलिया- 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- इंग्लैंड- 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीता.
अब तक कितन बड़ी टीमों ने नहीं जीत पाया खिताब?
अगर आईसीसी के फुल मेंबर (टेस्ट खेलने वाली टीमें) टीमों की बात करें तो अब तक दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. इन टीमों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के ऊपर सबसे ज़्यादा नज़रें हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह टीमें कब अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाती हैं.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: पांड्या दमदार कमबैक के लिए तैयार, ये वीडियो देख गेंदबाजों की कांप जाएगी रूह