India vs NewZealand: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. रविवार को सुपर 12 स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. इससे पहले 24 अक्टूबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.
टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 110 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 111 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवर में हासिल कर लिया. केन विलियमसन 33 और डेवोन कॉन्वे 2 रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया को दोनों सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (20) को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद डेरिल मिशेल (49) और कप्तान केन विलियमसन (33*) ने स्कोर को 96 रन तक पहुंचाकर जीत पक्की कर दी. मिशेल को बुमराह ने ही आउट किया.
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने समर्पण कर दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे दिग्गज इस मुकाबले में फ्लॉप रहे. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने में न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी से ज्यादा खराब शॉट सिलेक्शन रहा.
ईशान किशन (4) और केएल राहुल (18) इस मैच में बतौर ओपनर उतरे. लेकिन दोनों बल्लेबाज फेल रहे. रोहित शर्मा (14) नंबर-3 पर उतरे, लेकिन वे भी फेल रहे. कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. लेकिन वे इस मैच में फेल रहे और 9 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे.
टीम इंडिया में 2 बदलाव हुए थे
टीम इंडिया ने मैच में 2 बदलाव किए थे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था. लेकिन शार्दुल कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 1.3 ओवर में 17 रन दिए. वहीं, सूर्यकुमार यादव के स्थान पर ईशान किशन को शामिल किया गया. ईशान किशन भी बल्ले से कोई कमाल हीं कर सके. वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: टॉस हारते ही बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, आंकड़े करेंगे कोहली को परेशान
Ind vs NZ: कप्तान कोहली ने अपने फैसले से किया हैरान, 10 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा