T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड अब 14 साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा. किवी टीम की इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे हैं डेरेल मिचेल.
मिचेल ने 47 गेदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे समय पर आई जब टीम को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी. 167 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड ने अपने 2 खास बल्लेबाजों को महज 13 रन के स्कोर पर ही खो दिया था. ऐसे में मिचेल ने कॉनवे और निशम के साथ अहम साझेदारियां कर टीम को यादगार जीत दिलाई. निशम के आउट होने के बाद जब आखिरी 2 ओवर में टीम को 20 रन की दरकार थी तो मिचेल ने एक ही ओवर में 19 रन मारकर टीम को जीत दिला दी.
यहां पढ़िए.. न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरेल मिचेल कौन हैं और उनका अब तक का सफर कैसा रहा है..
डेरेल मिचेल के पिता रग्बी कोच रहे हैं
डेरेल जोसेफ मिचेल का जन्म 20 मई 1991 को हेमिल्टन में हुआ. उनके पिता जॉन मिशेल न्यूजीलैंड रग्बी टीम के खिलाड़ी और कोच रहे हैं. डेरेल भी अपने बचपन में रग्बी खेला करते थे, लेकिन जब उनके पिता इंग्लैंड में एक रग्बी क्लब के कोच बने तब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. जब वे 16 साल के थे तब उनके पिता ऑस्ट्रेलिया की रग्बी क्लब में कोचिंग देने लगे. यहां भी मिचेल ने अपना क्रिकेट खेलना जारी रखा. धीरे-धीरे उनका क्रिकेट बेहतर होता गया और 2019 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला.
मिचेल मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. हालांकि टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में विलियम्सन ने उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा. कप्तान का यह प्रयोग सफल भी रहा. मिचेल ने 6 फरवरी 2019 को भारत के खिलाफ वेलिंग्टन मैच से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. डेरेल ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.64 की औसत और 139.11 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं. इसके अलावा मिचेल ने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
मिचेल का टेस्ट और वनडे रिकॉर्ड
मिचेल ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें 58 की औसत से उनके नाम 232 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक भी ठोका है. वहीं उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 114.28 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. यहां भी उनके नाम एक शतक दर्ज है.