NZ vs PNG: न्यूजीलैंड से नीशम की छुट्टी, पापुआ न्यू गिनी ने भी किए 2 चौंकाने वाले बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
NZ vs PNG: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. न्यूजीलैंड की टीम में एक, वहीं पापुआ न्यू गिनी ने 2 बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है.
NZ vs PNG: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. विलियमसन ने बताया कि उनकी टीम में एक बदलाव हुआ है. जेम्स नीशम की जगह ईश सोढ़ी खेलते हुए दिखेंगे. वहीं पापुआ न्यू गिनी की टीम ने भी 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरने का फैसला लिया है. दोनों टीमों का यह मैच त्रिनिदाद में स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी. यह दोनों ही टीमों का इस वर्ल्ड कप में आखिरी मैच रहेगा.
न्यूजीलैंड में एक बदलाव
टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये नया विकेट है और यहां बारिश हो रही है. इसलिए हम पहले गेंद का भरपूर इस्तेमाल करना चाहेंगे. हम पहले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में जेम्स नीशम की जगह ईश सोढ़ी खेलेंगे."
पापुआ न्यू गिनी में 2 बदलाव
पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने कहा, "हम पिछले 2 मैचों से बेहतर करने का प्रयास करेंगे. न्यूजीलैंड को हराना कठिन होगा, लेकिन एक टॉप टीम के खिलाफ बढ़िया खेलने का प्रयास करेंगे. हमारी टीम में 2 बदलाव हुए हैं. लेगा सिआका की जगह चार्ल्स अमिनी, वहीं जॉन कारिको की जगह काबुओ मोरिया खेलेंगे."
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, टिम सउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ज्ञूसन
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चैड सोपर, किप्लिन डोरीगा, नॉर्मन वेनुआ, अली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया
यह भी पढ़ें: T20 WORLD CUP 2024: 'ये कोई टीम है...', आपसी कलह पर बोले हेड कोच गैरी कर्स्टन, कहा- कभी नहीं देखी ऐसी...