Asif Ali Injured: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड में खेली गई त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली चोटिल हो गए. फाइनल मुकाबले में बाउंड्री रोकने के प्रयास में आसिफ को चोट लगी और इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए थे.


हालांकि, बाद में वह पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. बल्लेबाजी में आसिफ कुछ खास नहीं कर सके और दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए थे. फिलहाल उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता नहीं चल पाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अब तक आसिफ की चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.


न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली गई इस त्रिकोणीय टी20 सीरीज का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड को हराते हुए वर्ल्ड कप से पहले यह टूर्नामेंट जीता है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ महामुकाबले के साथ अपना अभियान शुरू करना है. इससे पहले 17 अक्टूबर को वे इंग्लैंड के खिलाफ और फिर 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मुकाबले भी खेलने वाले हैं. 


पाकिस्तान के लिए राहत की बात ये है कि उनके स्टार तेज गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी फिट हो चुके हैं. अफरीदी पहले अभ्यास मुकाबले से ही पाकिस्तान के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं. अफरीदी ने तीन महीने से अधिक के समय से कोई मैच नहीं खेला है.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: ऋषभ पंत के खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन, प्लेइंग इलेवन से हो सकती है छुट्टी


AUS vs ENG 2022: बारिश की वजह से धुला तीसरा मैच, इंग्लैंड ने 2-0 से अपने नाम की सीरीज, जोस बटलर बने प्लेयर ऑफ सीरीज