Wasim Akram on Pakistan Victory: टी20 विश्व कप 2021(T20 World Cup) के सुपर-12 स्टेज के पहले ही मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका मिला. पाकिस्तान ने विश्व कप के इतिहास में पहली बार उसके खिलाफ जीत दर्ज की है. ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए अपनी शानदार शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 151 रन ही बना सकी. 


जवाब में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की हैरतअंगेज ओपनिंग साझेदारी के दम पर 18वें ओवर में ही 13 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे या टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार 12 जीत का भारत का सफल सिलसिला खत्म हो गया.


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने Koo करते हुआ लिखा कि पाकिस्तान एक संगठित और व्यवस्थित लाइन-अप दिख रहा था. कप्तान बाबर को उनकी कप्तानी और रिजवान के साथ उनके स्टैंड का पूरा श्रेय. गेंद के साथ शाहीन और रऊफ शानदार थे. शाहीन की ओपनिंग स्ट्राइक ने भारत की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन गेंद के साथ, भारत विचारों और एक गेंदबाज से कम दिख रहा था. छठे विकल्प की कमी से भारत को नुकसान. 






अकरम ने जीत का श्रेय बाबर आजम को दिया


वसीम अकरम ने करते हुए इस जीत का श्रेय कप्तान बाबर आजम को दिया और साथ ही कहा कि पाकिस्तान संगठित टीम के तौर पर नजर आई. वहीं साथ में भारतीय कप्तान कोहली की प्रशंसा करने के साथ साथ कमजोर भारतीय गेदबाजी के जिम्मेदार माना. आपको बता दें कि इस मैच में सुर्खियां बटौरने वाले शाहीन अफरीदी की तुलना लोग वसीम अकरम से कर रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञ का मानना है कि शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी करते देख उन्हें वसीम अकरम की झलक दिखाई देती हैं.


ये भी पढ़ें- 


Ind vs Pak: भारत की हार के बाद शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां, पेसर के बचाव में उतरे सहवाग


T20 WC: Pakistan की जीत पर हुई आतिशबाजी, सहवाग बोले- देश में पटाखे पर बैन फिर कहां से आए