T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने से पहले ICU में भर्ती थे रिजवान, तस्वीर हुई वायरल
कई लोगों को पता नहीं था कि 2021 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान 9 नवंबर को सीने में संक्रमण के कारण आईसीयू में दो दिन तक भर्ती थे.
![T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने से पहले ICU में भर्ती थे रिजवान, तस्वीर हुई वायरल T20 World Cup pakistan opener mohammad Rizwan was admitted to ICU before playing a brilliant innings against Australia in 2nd semifinal, photo went viral T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने से पहले ICU में भर्ती थे रिजवान, तस्वीर हुई वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/a9f5b84b0adad9392ff7127c589b3ff9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Rizwan was Admitted to ICU Before Semifinal Match: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान गुरुवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हीरो रहे. उन्होंने 52 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, उनकी शानदार पारी टीम के काम नहीं आई और पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन कई लोगों को पता नहीं था कि 2021 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिजवान 9 नवंबर को सीने में संक्रमण के कारण आईसीयू में दो दिन तक भर्ती थे. इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते दिन सेमीफाइनल मुकाबला खेले और उसमें शानदार अर्धशतक लगाया.
रिजवान के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "सलामी बल्लेबाज ने जिस तरह से खेल दिखाया है, उससे पता चलता है कि वह एक टीम मैन है." उन्होंने बताया, "सही मायने में वह एक शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया. जब मैंने उसे देखा तो वह ठीक नहीं लग रहा था. लेकिन जब मैंने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं ठीक हूं और खेलूंगा. इसके बाद जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन किया, उसे देखकर लगता है कि वह एक टीम मैन है."
कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीब सोमरू से रिजवान की स्थिति के बारे में बताने को कहा. सोमरू के मुताबकि, "रिजवान को 9 नवंबर को सीने में संक्रमण हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह दो रातें आईसीयू में भर्ती थे. इसके बाद, उन्होंने अविश्वसनीय रूप से रिकवरी की और मैच से पहले खेलने के लिए फिट हो गए. यह उनके महान ²ढ़ संकल्प और देश के लिए प्रदर्शन करने की भावना को दशार्ता है. फिर हम देख सकते हैं कि उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया."
सोमरू ने कहा कि टीम प्रबंधन ने रिजवान के स्वास्थ्य की सूचना को गुप्त रखा, जिससे टीम का मनोबल ना गिरे, क्योंकि टूर्नामेंट में टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीत रही थी. उनके स्वास्थ्य को लेकर सोमरू ने आगे जानकारी दी कि उनके स्वास्थ्य को गुप्त रखने का निर्णय पूरी टीम प्रबंधन द्वारा लिया गया था और यह टीम के मनोबल को हाई रखने के लिए किया गया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान का सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट के छह मैचों में 281 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए. इस मेगा इवेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 79 रन रहा, जो उन्होंने भारत के खिलाफ किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)