Shoaib Malik Fifty: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक(Shoaib Malik) 40 की उम्र में भी ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ तूफानी अंदाज में बैटिंग की. मलिक ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 18 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली. शोएब मलिक ने इस दौरान 6 छक्का और 1 चौका लगाया.


शोएब की इस बेहतरीन पारी का लुत्फ उनकी पत्नी सानिया मिर्जा(Sania Mirza) ने भी उठाया. वह स्टैंड में अपने बेटे के साथ मौजूद थीं और शोएब के शॉट पर खड़े होकर तालियां बजा रही थीं. सानिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.










































शोएब मलिक ने की केएल राहुल की बराबरी


शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप-2021 में सबसे तेज फिफ्टी बनाने के मामले में भारत के ओपनर केएल राहुल की बराबरी कर ली है. राहुल ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में पचास रन पूरे किए थे. मलिक ने पाकिस्तान की पारी की आखिरी गेंद पर सिक्क मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया.


उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा. वह टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर उमर अकमल है. उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. शोएब मलिक को स्कॉटलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना रास आता है. वह 2018 में इस टीम के खिलाफ 27 गेंदों में 53, 2018 में ही 22 गेंदों में 49 और अब शारजाह में 18 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली है. 


ये भी पढ़ें- Team India Out of T20 WC: अफगानिस्तान की हार से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, 9 साल बाद टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा


Bharat Arun: क्या अलग-अलग फॉर्मेट में होंगे अलग-अलग गेंदबाज? टीम इंडिया के बोलिंग कोच ने दिया ये जवाब