T20 World Cup: पैट कमिंस ने खोला अपनी सफलता का राज़, कहा- टी20 विश्व कप था मेरा मुख्य लक्ष्य
T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने कहा कि पिछले 4-5 महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें मौजूदा विश्व कप में फायदा मिल रहा है.
Pat Cummins Reveals The Secret of His Success: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार से पांच महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें मौजूदा टी20 विश्व कप में फायदा मिल रहा है जो पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य था. 28 साल के कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में नहीं खेले थे. टी20 विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिले, लेकिन सुपर 12 के दो मैचों में वह तीन विकेट ले चुके हैं.
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज ने राहत जताई कि पिछले कुछ महीने में की गई कड़ी मेहनत रंग ला रही है. उन्होंने कहा, "बिल्कुल यह थोड़ी राहत की बात है. पिछले चार पांच महीने से मैं इसी पर फोकस करके मेहनत कर रहा था. मैंने टी20 गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है."
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पूर्व कमिंस ने कहा, "पिछले साल भी हालात ऐसे ही बने थे. जब बड़े ब्रेक के बाद हमने इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैच खेले. इस बार मुझे पता था कि मुझे यहां आने से पहले क्या करना है. मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं."
विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़ खेली जानी है और इंग्लैंड की टी20 टीम के पांच सदस्य एशेज टीम का भी हिस्सा हैं. कमिंस ने कहा, "हम इंग्लैंड से काफी खेलते हैं और हमारी शैली भी लगभग एक सी है. पिछले कुछ साल से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. हमें पता है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये यह बड़ा मैच है. हमें इंग्लैंड से खेलने में हमेशा मजा आता है."