Pakistan Team New Jersey: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है. इस वर्ल्ड के लिए 13 सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है. अब टीम अनाउंस करने के बाद सभी देश 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी भी लॉन्च कर रहे हैं. इसी क्रम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. तस्वीर लीक होने के बाद फैंस इसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया मजाक
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. अब लीक हुई इन तस्वीरों पर क्रिकेट फैंस जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत कुछ खिलाड़ियों की नई टी-शर्ट में तस्वीर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस मजे ले रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से नई जर्सी को लॉन्च नहीं किया गया है. सोशल मिया पर कुछ यूजर पाकिस्तान की नई जर्सी को तरबूज जैसा बता रहे हैं. तो कई यूजर इस ड्रेस को देखकर काफी नाखुश हैं.
टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च
भारतीय टीम को अगले महीने टी20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी आज लॉन्च कर दी गई है. टीम की यह नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. टीम की यह नई जर्सी नीले रंग की है. इस जर्सी में तीन स्टार बने हुए हैं. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस जर्सी में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, सामने आईं ये खास तस्वीरें
रिकी पोटिंग ने बताया कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का अगला वनडे कप्तान, स्मिथ-वॉर्नर को लेकर कही ये बात