T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें बिना कोई मैच हारे इस फाइनल मुकाबले तक पहुंची हैं. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब कौन सी टीम जीतेगी. मैच के बाद ही अवॉर्ड सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के नाम का ऐलान भी किया जाएगा.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो इस बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकते हैं. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप खासतौर पर गेंदबाजों के नाम रहा है. वहीं इस लिस्ट में भी तीनों नाम गेंदबाज के ही हैं. इस वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्टजे और फजल फारूकी हैं.


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)


जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी की है. बुमराह की गेंदबाजी  के आगे सभी विदेशी खिलाड़ी घुटने टेकते नजर आए हैं. बुमराह ने इस विश्व कप में खेले गए 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. साथ ही 6 से भी कम के इकोनोमी रेट से बुमराह ने रन दिए हैं. बुमराह की गेंदबाजी में विकेट लेने के साथ ही रनों पर पाबंदी लगाना उनकी धारदार गेंदबाजी की निशानी है.


बुमराह ने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया है. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे. अपनी बेहतर गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के जसप्रीत बुमराह प्रबल दावेदार हैं.


एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)


साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट विकेट टेकर की लिस्ट में एनरिक तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. एनरिक ने इन सात मैचों में 7.78 की औसत से रन दिए हैं.


फजल फारूकी (Fazal Farooqi)


अफगानिस्तान के गेंदबाज फजल फारूकी इस टी20 विश्व कप 2024 के हाईएस्ट विकेट टेकर हैं. फजल फारूकी इस टूर्नामेंट के आठ मैच में ही 17 विकेट ले चुके हैं. अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में इस विश्व कप की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन फजल फारूकी की गेंदबाजी ने इस विश्व कप में खूब नाम कमाया है और इस शानदार गेंजबादी के चलते ही फजल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें


IND vs SA Final: क्या महेंद्र सिंह धौनी का करिश्मा दोहराएंगे रोहित शर्मा, फाइनल मुकाबले में दिलाएंगे जीत?