ICC T20 World Cup Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पर्थ में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इस रोमांचक मैच में डेविड मिलर ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. वहीं इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम को प्वाइंट्स टेबल में शानदार फायदा हुआ है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप1 के प्वाइंट्स टेबल पर 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम 4 अंटकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.

वहीं भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार से पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान टीम यह चाह रही थी की टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाए. अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुले रहते. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम के इस हार से पाकिस्तान को भी झटका लगा है.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की दौड़ काफी दिलचस्प बनी हुई है. अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 5 अंको के साथ पहले स्थान पर और 3 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

न्यूजीलैंड

3

2

0

5

+3.850

इंग्लैंड

3

1

1

3

+0.239

आयरलैंड

2

1

1

3

-1.169

ऑस्ट्रेलिया

2

1

1

3

-1.555

श्रीलंका

3

1

2

2

-0.890

अफगानिस्तान

2

0

1

1

-0.620

 

 ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: भारत को हराने के बाद अब ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं अफ्रीका के बाद 4 अंकों के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर मौजूद है.

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

दक्षिण अफ्रीका

3

2

0

5

+2.772

इंडिया

2

1

4

+0.844

बांग्लादेश

3

2

1

4

-1.533

जिम्बाब्वे

3

1

1

3

-0.050

पाकिस्तान

3

1

2

2

+0.765

नीदरलैंड्स

3

0

3

0

-1.948

 

टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: टॉप ऑर्डर हुआ फेल, फील्डिंग में हुई कई गलतियां, जानें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के 5 कारण

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, मार्करम-मिलर ने जड़ा अर्धशतक