Momin Saqib New Video: बेशक रविवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच के बाद टी-20 विश्व कप 2021 समाप्त हो गया, लेकिन इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फेमस सपोर्टर मोमिन साकिब का. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान की हार को लेकर मोमिन का यह दूसरा वीडियो है. उन्होंने यह वीडियो फाइनल मैच से पहले तब पोस्ट किया जब दुबई में भूकंप के झटके महसूस हुए थे.


क्या है वीडियो में


मोमिन साकिब इस वीडियो में कहते हैं, ‘अभी-अभी दुबई में बहुत तेज जलजला आया है. मैं आशा करता हूं कि सब ठीक हों. मैं तो फाइनल देखने जा रहा था कि अचानक हिलने लगा. मुझे लगा कि मैं पाकिस्तान की हार के बाद पागल हो गया हूं. फिर भाई की कॉल आई कि जलजला आया हुआ है नीचे भागो. जब मैं नीचे आया तो सब सेफ हैं. आप सुरक्षित रहें, हम तो फाइनल देखने चलते हैं.’






पाकिस्तान की हार के बाद भी पोस्ट किया था वीडियो


सेमीफाइनल में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद भी मोमिन ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, 'जा रहे हैं दुबई की गलियों को छोड़कर वापस अपनी जिंदगी में. पिछले 2 हफ्ते अच्छे थे, लेकिन ये याद रखो कि जिंदगी साइकिल चलाने जैसा है. अगर तुम रुक जाओगे तो गिर जाओगे. इसलिए आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए. अगले साल मिलूंगा आप सबको ऑस्ट्रेलिया में. तब ऑस्ट्रेलियन टीम को 1 ओवर में 10 छक्के मारेंगे.'






कौन हैं मोमिन साकिब


मोमिन साकिब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं. वह पाकिस्तान के लगभग हर मैच को लेकर कुछ न कुछ वीडियो बनाते रहते हैं. उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते हैं. मोमिन को पॉपुलैरिटी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान मिली थी. उन्होंने इस विश्व कप में पाकिस्तान की भारत से हुई हार के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वह ओ भाई, मुझे मारो कहते हुए दिखे थे. इसके बाद भी उनके कई वीडियो खूब वायरल हुए. मोमिन वैसे लंदन में रहते हैं.


ये भी पढ़ें


T-20 World Cup 2021: विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली 12 करोड़ की प्राइज मनी, फिर भी IPL हारने वाली टीम से पीछे रह गए कंगारू


T20 World Champion Australia: वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, रिकॉर्ड 8वीं बार ICC की ट्रॉफी पर कब्जा