T20 World Cup Prize Money: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. पिछले दिनों भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के उप-कप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या होंगे. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को मैदान पर उतरेगी.
फाइनल और सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों पर पैसों की बारिश तय!
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी कितनी है? टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे? दरअसल, इस टूर्नामेंट की विनर पर पैसों की बारिश होगी. टी20 वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपए में कीमत को देखें तो तकरीबन 46.77 करोड़ रुपए बनते हैं. वहीं, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे. यह कीमत भारतीय रुपए में 13.36 करोड़ रुपए है. जबकि रनर अप को 6.68 करोड़ रुपए मिलेंगे. यानी, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी.
सुपर-12 स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को कितन पैसे मिलेंगे?
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 3.32 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि सुपर-12 स्टेज से बाहर होने वाली टीमों के बीच 5.85 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे. यानी, इस राशि को सभी टीमों के बीच बांटा जाएगा. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिकी मैदानों पर टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. पिछले दिनों टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया. भारतीय टीम अपने पहले 2 मैचों में क्रमशः आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-