T20 World Cup: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले जडेजा ने दिखाई हिटिंग स्किल्स, BCCI ने शेयर किया वीडियो
T20 World Cup: भारत-अफगानिस्तान आज शाम आमने-सामने होंगे. भारत को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए बड़ी जीत की दरकार है.
T20 World Cup 2021: भारत और अफगानिस्तान मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंद को बाउंड्री पार भेजने की अपनी पॉवर हिटिंग स्किल्स पर काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे 6 अलग-अलग अंदाज में बॉल को हिट करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मंगलवार रात के प्रैक्टिस सेशन का है.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की आगे की राहें अब अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर हैं. साथ ही टीम को अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले भी बड़े अंतर से जीतने होंगे. बड़े अंतर से जीत के लिए जरूरी है कि बल्लेबाज तेजी से रन बनाए. जडेजा का यह वीडियो कुछ टीम इंडिया के इन्हीं इरादों को दिखा रहा है.
That's some hitting, @imjadeja ! 👌 👌#TeamIndia #T20WorldCup #INDvAFG pic.twitter.com/Yf89bCRlB1
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लीड स्कोरर थे जडेजा
वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 13 गेंदों पर 13 रन की साधारण पारी खेली थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 गेंदों पर 26 रन जड़े थे. टीम इंडिया जडेजा को फिनिशर की भूमिका दे सकती है. हार्दिक पंड्या के आउट ऑफ फॉर्म के चलते इंडिया के पास सीमित विकल्प ही हैं.
विराट और रोहित ने भी बहाया पसीना
इससे पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी नेट प्रैक्टिस के वीडियो ट्विटर पर साझा किए थे.
Talk about getting into the groove 💪 👍@imVkohli | @ImRo45 #TeamIndia #T20WorldCup #INDvAFG pic.twitter.com/utXY9tSOKE
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
टीम इंडिया को रन रेट सुधारने के लिए चाहिए हिटमैन
ग्रुप-2 में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है. उसका नेट रन रेट -1.6 हैं. अफगानिस्तान 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड 2 मैच में से 1 में जीत के बाद तीसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान का नेट रन रेट +3.1 है, वहीं न्यूजीलैंड का रन रेट +0.7 है. ऐसे में रन रेट सुधारने के लिए टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि 3 से 4 हिटमैन की जरूरत होगी.