T20 WC Records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज रविवार (16 अक्टूबर) से होने जा रहा है. यह आठवां टी20 वर्ल्ड कप होगा. अब तक हुए सात टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने दो बार यह टाइटल जीता है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. साल 2007 से लेकर 2021 तक हुए इन सात टी20 वर्ल्ड कप में 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर किनका कब्जा है? जानिए...
- सबसे ज्यादा रन: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं.
- सबसे ज्यादा शतक: क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए हैं. इनके अलावा सात बल्लेबाजों ने एक-एक शतक जड़े हैं.
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: ब्रेंडन मैक्कुलम ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी.
- सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां: यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 21 मैचों में 10 बार 50 से ज्यादा रन की पारियां खेली हैं.
- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन: यहां भी विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 319 रन जड़े थे.
- सबसे ज्यादा छक्के: क्रिस गेल यहां टॉप पर काबिज हैं. गेल ने 33 मैचों में 63 छक्के जड़े हैं.
- सबसे ज्यादा विकेट: बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम 31 मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं. यहां दूर-दूर तक उनका रिकॉर्ड तोड़ने का कोई दावेदार नहीं है.
- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज है. हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 विकेट लिए हैं.
- सबसे ज्यादा कैच: एबी डिविलियर्स ने 30 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 23 कैच लपके हैं.
- विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 32 शिकार किए हैं.
यह भी पढ़ें...