T20 World Cup Records: टी20 विश्व कप के ये पांच रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल
ICC T20 World Cup : क्रिकेट का मतलब ही नए रिकॉर्ड कायम करना है. आईसीसी टी20 विश्व(ICC T20 World Cup) कप का आगाज हो चुका है. टी20 (T20)विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में हुआ था.
![T20 World Cup Records: टी20 विश्व कप के ये पांच रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल T20 World Cup Records: These five records of T20 World Cup which may be difficult to break T20 World Cup Records: टी20 विश्व कप के ये पांच रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/c2e8414bd62978e82179f2535c8be41a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC T20 World Cup : क्रिकेट का मतलब ही नए रिकॉर्ड कायम करना है. आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. टी20 (T20) विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में हुआ था. ये एक ऐसा सीजन था जंहा पर क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे. विश्व कप में ये पांच रिकॉर्ड ऐसे बने जिन्हें तोड़ पाना शायद आज मुश्किल है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वे पांच रिकॉर्ड.
सर्वाधिक बल्लेबाज़ी औसत
टी20 में सर्वाधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है. उन्होंने 16 मैचों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं. इस मामले में कोई भी टी20 बल्लेबाज उनके पास नहीं है. विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
सबसे तेज शतक
T20 World Cup में सबसे तेज शतक लगाने का कारनाम क्रिस गेल(Chris Gayle) ने किया है. साल 2016 के विश्व कप में गेल ने मात्र 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इस टी20 विश्व कप में गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
सर्वोच्च साझेदारी
श्रीलंका के महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) और कुमार संगकारा(Kumar Sangakkara) ने 2010 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी निभा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है.
एक पारी में सर्वाधिक छक्के
टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल(Chris Gayle)) के नाम है. गेल ने 2016 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक 11 छक्के लगाए हैं. टी20 विश्व कप में उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल लगता है.
सर्वोच्च टीम स्कोर
साल 2007 की टी20 विश्व कप ने श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 6 विकेट पर 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह विश्व कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है.श्रीलंका के बनाए गए इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई टीम तोड़ नहीं पाई है. वैसे तो क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. देखते है इस विश्व कप में इन रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)