T20 World Cup Records: इन भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
T20 World Cup Records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. इससे पहले जानिए टी20 वर्ल्ड कप में किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा छक्के बरसाए हैं.
T20 World Cup Records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम ने साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस बार टीम इंडिया दूसरी ट्रॉफी घर लाने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर उतरेगी.
टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है. टी20 में बल्लेबाज़ों को अपनी टीम के लिए कम ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने रहते हैं, जिसके चलते वो छक्के और चौकों की बरसात करते हैं. लंबे-लंबे छक्के देखने का मज़ा ही अलग है. आइए जानते हैं. अब तक किस भारतीय खिलाड़ी ने किस साल के टी20 विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं.
1- युवराज सिंह (2007)
युवराज सिंह को भारतीय टीम का सिक्सर किंग कहा जाता था. युवराज लंबे और दर्शनिय छक्के लगाने में माहिर थे. युवराज सिंह ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा 12 छक्के लगाए थे. इसी साल उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे.
2- विराट कोहली (2014)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अलग ही अंदाज़ में खेलते हैं. क्लासी विराट कोहली छक्के भी बड़े क्लासी अंदाज़ में लगाते हैं. विराट ने साल 2014 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक 10 छक्के लगाए थे.
3- युवराज सिंह (2009)
वर्ल्ड के दूसरे संस्करण में युवराज सिंह के बल्ले का तूफान नहीं थमा. साल 2009 में खेले गए टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने कुल 9 छक्के लगाए थे.
4- सुरेश रैना
सुरेश रैना टी20 क्रिकेट के एक्सपर्ट खिलाड़ियों में से एक थे. भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में पहली बार शतक लगाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना ही थी. सुरेश रैना बड़े दर्शनिय शॉट्स खेलते थे. उनकी आक्रमक बल्लेबाज़ी देखना सभी को पसंद था. उन्होंने साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 8 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें....
New BCCI President: जानिए कौन हैं रोजर बिन्नी, जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष