T20 World Cup Records: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आठवां संस्करण खेला जा रहा है. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी. वहीं, इसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. हर साल के टी20 विश्व कप में कई रिकॉर्ड्स बनते हैं और कई टूट जाते हैं. लेकिन हम आपको ऐसे पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.


1 सबसे ज़्यादा छक्के


टी20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज़ छक्कों की बरसात करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने सर्वाधिक 63 छक्के लगाए हैं. इस मामले में कोई खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर युवराज सिंह 33 छक्कों के साथ है. इसके अलावा डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा 31-31 छक्के लगा चुके हैं. गेल के ये रिकॉर्ड इतनी आसानी से टूटने वाला नहीं है.


2 सबसे बड़े मार्जिन से जीत


साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ खेले गए एक मैच में श्रीलंका ने 172 रनों से जीत हासिल की थी. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक ये सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करके 260 रन बोर्ड पर लगाए थे. ये टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है. इसके बाद नंबर पर दो साउथ अफ्रीका मौजूद है. उन्होंने साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में 130 रनों से जीत हासिल की थी.


3 सबसे तेज़ अर्धशतक


पूर्व भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड 12 गेंदों में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाया था. उन्होंने ये कारनामा साल 2007 के वर्ल्ड कप में किया था. इस अर्धशतक में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे. युवराज के अलावा नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ स्टीफन मायबर्ग ने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.


4 सबसे बड़ा रन चेज


साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बोर्ड पर लगाए थे. इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर इस स्कोर का पीछा कर लिया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने साल 2007 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 208 रनों का रन चेज किया था.


5 सबसे ज़्यादा औसत


क्रिकेट में आपका औसत दर्शाता है कि आप लगातार रन बना रहे हो. टी20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अभी तक उन्होंने 21 मैचों में 76.82 की औसत से कुल 845 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो सर्वाधिक 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. टी20 विश्व कप में औसत के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल हसी नंबर दो पर मौजूद हैं. उन्होंने 54.63 की औसत से रन बनाए हैं.


 


 


ये भी पढ़ें..


T20 WC 2022: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से टी20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं चमीरा


T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी भारत समेत ये चार टीमें, सचिन ने बताया नाम