T20 World Cup: हार के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने विराट एंड कंपनी से ली मास्टरक्लास, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने शेयर किया फोटो
T20 World Cup: एक के बाद एक बड़ी हार से परेशान स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को जब भारतीय खिलाड़ियों से क्रिकेट की कुछ बारीकियां सीखने का मौका मिला तो बस ड्रेसिंग रूम में सीखने-सिखाने का दौर शुरू हो गया.
T20 World Cup: टीम इंडिया ने शुक्रवार रात को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड को महज 6.3 ओवर में ही मात दे दी थी. भारत-स्कॉटलैंड मैच के ठीक बाद की एक तस्वीर क्रिकेट स्कॉटलैंड के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. इस तस्वीर में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
Huge respect to @imVkohli and co. for taking the time 🤜🤛 pic.twitter.com/kdFygnQcqj
— Cricket Scotland (@CricketScotland) November 5, 2021
दरअसल, स्कॉटलैंड की टीम सुपर-12 ग्रुप के अपने सभी 4 मैच हार चुकी है. टीम इंडिया ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली थी. एक के बाद एक बड़ी हार से परेशान स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को जब भारतीय खिलाड़ियों से क्रिकेट की कुछ बारीकियां सीखने का मौका मिला तो बस ड्रेसिंग रूम में सीखने-सिखाने का दौर शुरू हो गया.
सबसे पहले स्कॉटलैंड के खिलाड़ी केएल राहुल से बातचीत करते नजर आए. राहुल ने इस मुकाबले में महज 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी. इसके बाद कप्तान काइल कोएत्जर समेत कई स्कॉटलैंड के खिलाड़ी विराट के ईर्द-गिर्द जमा हो गए. इस दौरान आर अश्विन भी स्कॉटिश गेंदबाजों को स्पिन गेंदबाजी के कुछ खास गुर सिखाते नजर आए. युवा स्कॉटिश खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और मेंटर एमएस धोनी से भी क्रिकेट की क्लास ली.
View this post on Instagram
स्कॉटलैंड कैप्टन काइल कोएत्जर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट एंड कंपनी को अपने ड्रेसिंग रूम में लाने की इच्छा पहले ही जता चुके थे. मैच के बाद उन्होंने यह इंटरएक्शन प्रोग्राम रखवाया ताकि स्कॉटलैंड के युवा खिलाड़ी क्रिकेट की बारीकियां जान सकें.