T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले जुलाई में यह दोनों टीमें टकराई थी, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर पटखनी दी थी. हालांकि पिछले तीन महीनों में इन टीमों के खेलने के अंदाज और खिलाड़ियों की फॉर्म में बहुत कुछ बदला है. इस दौरान ये टीमें किसी विभाग में मजबूत हुई हैं तो कहीं-कहीं कमजोर भी हुई हैं. जानिए हाई वोल्टेज मैच से पहले दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी...


टीम इंडिया: फील्डिंग हो रही फ्लॉप, 2-3 बल्लेबाज ही चल रहे
फील्डिंग के मामले में भारतीय खिलाड़ी इस साल फ्लॉप ही रहे हैं. एशिया कप में टीम ने इसका खामियाजा भी भुगता था. अब वर्ल्ड कप में भी भारतीय प्लेयर्स ने कुछ आसान कैच टपकाए हैं और रन आउट के मौके भी गंवाए हैं. टीम की एक और कमजोर कड़ी बल्लेबाजी बनी हुई है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के ईर्द-गिर्द ही है. केएल राहुल भी कभी-कभी रन बना रहे हैं लेकिन उनमें नियमितता की कमी है.


टीम इंडिया: गेंदबाजी जबरदस्त, विराट और सूर्या दमदार
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई थी. लेकिन इस वर्ल्ड कप में यही टीम इंडिया का मुख्य हथियार बनी हुई है. भुवनेश्वर और अर्शदीप की स्विंग के सामने विपक्षी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम नजर आए हैं. शमी और हार्दिक भी अपना काम मिडिल ओवर्स में बखूबी कर रहे हैं. उधर, बल्लेबाजी में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव  शानदार लय में हैं. ये दोनों बल्लेबाज लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं.


इंग्लैंड: मिडिल ऑर्डर हो रहा फेल, मार्क वुड की चोट ने बढ़ाई समस्या
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है लेकिन इस बार इंग्लिश टीम इस मामले में बेरंग नजर आई है. इस वर्ल्ड कप में टीम के केवल दो बल्लेबाज ने 100+ रन बनाए हैं. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी तो रन बना रही है लेकिन बेन स्टोक्स से लेकर हैरी ब्रुक, डेविड मलान और लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के बल्ले खामोश पड़े हुए हैं. इसके साथ ही डेविड मलान का अनफिट होना और मार्क वुड की चोट ने इंग्लैंड खेमे की परेशानी बढ़ा दी है. मार्क वुड इस वर्ल्ड कप में दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी गैर मौजूदगी इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगी.


इंग्लैंड: टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार
इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ज्यादातर ऑलराउंडर्स हैं. ऐसे में अगर एक या दो गेंदबाजों की पिटाई हो भी जाती है तो इंग्लैंड के पास गेंदबाजी के अन्य विकल्प होते हैं. इसी तरह बल्लेबाजी में भी यह टीम खुलकर खेल सकती है क्योंकि 9वें क्रम तक के खिलाड़ी बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. वैसे, टीम की गेंदबाजी दुरुस्त है. फील्डिंग भी लाजवाब है.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब