Shakib Al Hasan Record: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की क्वॉलिफायर स्टेज (Qualifier Stage) में कल स्कॉटलैंड (Scotland) ने भारी उलटफेर करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 रनों से हरा दिया. हालांकि इस हार के बावजूद टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस मैच में एक बेहद ही खास मुकाम हासिल किया है. शाकिब टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. कल स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में माइकल लीस्क (Michael Leask) का विकेट निकालते ही शाकिब के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 108 विकेट हो गए.
इस से पहले ये रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था. जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 107 शिकार अपने नाम किए थे. शाकिब ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ हुए मैच में टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों का शतक पूरा किया था. उनके नाम अब 89 टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 108 विकेट हो गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में ये खास रिकॉर्ड भी है शाकिब के नाम
इस से पहले शाकिब टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. साथ ही टी20 इंटरनेशनल की ऑलराउंडर प्लेयर्स की रैंकिंग में शाकिब दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल (ODI) में वो दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट की बात करें तो, शाकिब के नाम 600 से ज्यादा विकेट हैं. वो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. साथ ही वो दुनिया के उन चार ऑलराउंडर्स में से एक हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 6000 रन बनाए हैं और 250 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- शाकिब हसन (बांग्लादेश)-108 विकेट
- लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 107 विकेट
- टीम साऊदी (न्यूजीलैंड)- 99 विकेट
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 98 विकेट
- राशिद खान (अफगानिस्तान)- 95 विकेट
यह भी पढ़ें