Shan Masood on Pakistan Defeat from Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 24वें मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारत के खिलाफ मेलबर्न में पाकिस्तान टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना था. 


वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से एकमात्र संघर्ष करने वाले बल्लेबाज शान मसूद ने इस बड़ी हार के बाद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस मैच में मिली हार की जिम्मेदारी भी खुद पर ली है.


शान मसूद ने ली हार की जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के हाथों 1 रन से हारकर उलफेर का शिकार हुई पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने इस मैच को लेकर भावुक पोस्ट किया है. शान ने ट्विटर पर भावुड ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं गे खत्म करने के लिए एक सही स्थिति में था. मैं इसे अपने ऊपर लूंगा. यह कुछ ऐसे गेम्स हैं जिन्हें आपको अपने देश के लिए जीतना चाहिए वो भी तब जब आप लास्ट मेन स्टैडिंग बल्लेबाज हों. मैं बहुत निराश हूं'.



आपको बता दें कि पाकिस्तान के ओर से शान मसूद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा संघर्ष किया. उन्होंने इस मुकाबले में 38 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 44 रनों की पारी खेली. हालांकि मसूद पाकिस्तान को यह मैच नहीं जीता सकें और मैच के महत्वपूर्ण वक्त पर वह जिम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा की गेंद पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर चकावा ने उन्हें शानदार तरीके से स्टंप आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. मसूद के बाद पाकिस्तान की टीम वापसी नहीं कर पाई और सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में 1 रन से पराजित हो गई.  


यह भी पढ़ें:


Duckworth Lewis Method: क्या होता है डकवर्थ लुईस नियम और कैसे इसकी मदद से होता है हार-जीत का फैसला, जानिए यहां


‘अगर मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़ता...', जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाक टीम पर बरसे वसीम अकरम