Newzeland vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में जीत से शुरुआत करने वाली पाकिस्तान टीम आज मंगलवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी. शारजाह में होने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने कीवी टीम का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हो सकता है न्यूजीलैंड टीम मैच रद्द कराने की मांग कर दे.
शोएब अख्तर ने ये भी बताया कि न्यूजीलैंड टीम इसके लिए क्या कारण बताएगी. उन्होंने लिखा,'मैं सभी पाकिस्तानी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और आनंद न लें. इस बात की पूरी संभावना है कि अगर सुरक्षा कारणों से नहीं, तो स्टेडियम के अंदर बहुत अधिक शोर के कारण न्यूजीलैंड मैच को रद्द करने के लिए कह सकता है.
अख्तर ने क्यों किया ऐसा ट्वीट
दरअसल हाल ही में न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. लेकिन सीरीज शुरू होने के ठीक पहले उसने दौरा रद्द करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बिना कोई मैच खेले पाकिस्तान से वापस लौट गई.
पाकिस्तान टीम को दिया संदेश
इससे पहले शोएब अख्तर ने अपनी टीम को एक संदेश दिया. शोएब अख्तर ने कहा हमने भारत को तो हरा दिया, अब न्यूजीलैंड को छोड़ना नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा कि न्यूजीलैंड ने हमें पूरी दुनिया में जलील करवाया. हमारे लिए यह मैच जीतना जरूरी है. वह जिस तरह हमें छोड़कर गए, इससे हमारी साख खराब हुई.
अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही थी. ये वक्त था जब हमारे मुल्क को न्यूजीलैंड की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने हमें ठेस पहुंचाई. उनके ऐसा करने से पाकिस्तान को लेकर दुनिया में गलत मैसेज गया. अब वक्त है क्रिकेट से ही उसका जवाब देने का. छोड़ना नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Team India New Coach: टीम इंडिया का कोच बनने के करीब पहुंचे राहुल द्रविड़, उठाया ये कदम
T20 WC: न्यूजीलैंड को हराकर विराट ब्रिगेड की ऐसे मदद करेगी बाबर आजम की पाकिस्तान टीम!