T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ एलान, फाफ डू प्लेसिस, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को नहीं मिली जगह
T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की विश्व कप टीम में पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस, स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर को जगह नहीं मिली है.
South Africa Squad for T20 World Cup: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा तीन रिज़र्व खिलाड़ियों को भी चुना है. हालांकि, साउथ अफ्रीका की विश्व कप टीम में पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस, स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर को जगह नहीं मिली है. रिज़र्व खिलाड़ियों में स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे, ऑलराउंडर एंडीले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स का नाम है.
टेंबा बाउमा होंगे कप्तान
2021 टी20 विश्व कप में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ टेंबा बाउमा (Temba Bauma) साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा टीम में क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज और डेविड मिलर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.
🇿🇦 Your 18-man extended #T20World #Proteas squad heading to the ICC Men's #T20WorldCup!#BePartOfIt pic.twitter.com/KD9DZPWQOe
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 9, 2021
मज़बूत है तेज़ गेंदबाज़ी विभाग
साउथ अफ्रीका ने विश्व कप के लिए तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी और एनरिक नॉर्ट्जे को चुना है. इसके अलावा टीम में दो फास्ट बॉलर ऑलराउंडर को भी शामिल किया गया है. इसमें वियान मुल्डर और ड्वेन प्रिटोरियस का नाम है. वहीं स्पिन विभाग में केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन को जगह मिली है.
इसके अलावा बल्लेबाज़ी विभाग में कप्तान टेंबा बाउमा, सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक, एडन मार्करम, रीज़ा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और रासी वान डर डुसेन हैं. हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे जानेमन मलान को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.