T20 World Cup Squad on 16th September: भारतीय टीम एशिया कप 2022 में बाहर हो चुकी है. एशिया कप में भारत की गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी लचर रहा था. खास तौर पर टीम ने जीता हुआ मैच डेथ ओवर्स में जाकर गंवा दिया था. हालांकि एशिया कप में भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने धमाकेदार फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के आखिरी मुकाबले में शानदार 122 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं अब भारतीय टीम की नजरें टी20 वर्ल्ड कप पर है. जिसके लिए 16 सितंबर को टीम का एलान हो सकता है.
बुमराह की फिटनेस बढ़ा रही चिंता
टी20 वर्ल्ड के टीम का एलान 16 सितंबर को हो सकता है. ऐसे में चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फिटनेस भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बुमराह टीम के प्रमुख गेंदबाज है ऐसे में अगर वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड जीतने की राह काफी मुश्किलों वाली हो जाएगी.
बुमाराह के अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी चोटिल हैं. अब इन दोनों प्रमुख गेंदबाजों को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए में बुलाया गया है. बुमराह का इस हफ्ते एनसीए में उनकी चोट का आकलन किया जाएगा. जिसके बाद इसकी और जानकारी मिल पाएगी. बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से अपनी पीठ के चोट से परेशान हैं. वह इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. फैंस को पूरी उम्मीद है कि बुमराह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार वापसी करेंगे. वहीं हर्षल पटेल ने नेट में गेंदबाजी करने का अभ्यास शुरू कर दिया है. ऐसे में उनके टीम में शामिल होने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने अपने नाम किया 'स्पेशल रिकार्ड', जानें