T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी राहत मिलती दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान किया है. टीम में चोटिल स्टीव स्मिथ को भी जगह दी गई है. ऐसी उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टीव स्मिथ पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली को स्टीव स्मिथ के वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी उम्मीद है. बेली का मानना है कि स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. स्मिथ जिन्हें साल के शुरुआत में आईपीएल के दौरान बाएं कोहनी में चोट आई थी अब उन्होंने न्यू साउथ वेल्स में नेट्स में प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है.
बेली ने कहा, ''स्मिथ की तैयारी सही चल रही है, मेरे पास जो अपडेट है उसमे मुझे पता चला है कि वह हर सेशन के दौरान 100 से ज्यादा गेंदे खेल रहें है. एक ऐसा समय आता है जहां आपको जोखिम लेना होता है. हमें स्मिथ पर पूरा भरोसा है, वह अपने शरीर को बखूबी जानते हैं और उन्हें पता है कि इंटरनेशनल लेवल पर कैसे परफॉर्म किया जाता है.''
एशेज के लिए वर्ल्ड कप से पीछा हटना चाहते थे स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि उनकी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है. स्मिथ का कहना था कि वह हर हाल में एशेज खेलना चाहते हैं और इसके लिए वह टी20 वर्ल्ड कप से पीछे हट सकते हैं.
इसी बयान के बाद माना जा रहा था कि स्मिथ वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन अब स्मिथ ना सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हैं बल्कि वह आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए भी नज़र आ सकते हैं.
IPL 2021: फ्रेंचाइजी आज बीसीसीआई को देंगी टीम की फाइनल लिस्ट, विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सवाल कायम